सावन में कैसे करें शिव पूजा कि विवाह में आने वाली परेशानियां हो जाएं दूर, जानें ये उपाय

आध्यात्म/ज्योतिष

 सुजीत जी महाराज

How to worship shiv ji to get a perfect life partner: यदि आप या फिर आपके किसी प्रियजन के विवाह के मार्ग में बाधाएं आ रही हैं तो, इस सावन के चौथे सोमवार के दिन बताए गए ये उपाय जरूर करें।

sawan

sawan  |  तस्वीर साभार: Instagram

नई दिल्‍ली: श्रावण माह भगवान शिव को समर्पित है। भगवान शिव बहुत दयालु और अति शीघ्र प्रसन्न होने वाले हैं। चाहे संतान की प्राप्ति हो, विवाह होना हो या फिर रोगों से मुक्ति पानी हो, तो भगवान शिव की ही याद आती है। भगवान भोलेनाथ मृत्यु तक को टाल सकते हैं।

आजकल विवाह के लिए योग्य वर वधु की तलाश बहुत जोर शोर से कई माध्यमों से की जाती है। यदि आप या फिर आपके किसी प्रियजन के विवाह के मार्ग में बाधाएं आ रही हैं तो, ज्‍योतिष के जानकार सुजीत जी महाराज से जानें कि ये बाधाएं कैसे दूर करें और योग्‍य जीवन साथी की प्राप्ति कैसे करें।

Also read: भद्रा काल में क्यों नहीं बांधी जाती राखी, क्‍या इससे है भाई को खतरा

Sawan shivratri

विवाह में आ रही परेशानियों को ऐसे करें दूर-  

1. भगवान शिव का रुद्राभिषेक कराएं। यदि मंदिर नहीं जा सकते हैं तो पार्थिव का शिवलिंग बना कर घर पर ही रुद्राभिषेक कराएं।
2. भगवान शिव का दुग्ध से रुद्राभिषेक कराएं। एक नई बात यह है कि यदि कई फलों के रस से भगवान का अभिषेक करते हैं तो रिश्तों में माधुर्यता आती है।
3. श्रावण मास की एकादशी का व्रत रहें।
4. श्रावण मास में ही शिव भगवान के सामने विवाह का संकल्प लेके सम्पूर्ण श्री रस्म चरितमानस का पाठ करें। तत्पश्चात हवन और भंडारा कराएं या गरीबों में भोजन का दान करें।
5. श्री रामचरितमानस में लिखित शिव पार्वती विवाह प्रसंग को प्रतिदिन प्रातः काल पाठ करें।
6. 108 बेल पत्र पे राम लिखकर प्रत्येक सोमवार को शिवलिंग पर अर्पित करें।
7. प्रत्येक सोमवार को धार्मिक पुस्तक का दान करें।
8. कात्यायनी पूजा श्रावण मास में विधिवत करवाने से अति शीघ्र विवाह होता है।

9. माता पार्वती को चुनरी और कुछ आभूषण भी चढ़ाए जाते हैं।
10. श्री राम विवाह का प्रसंग जो कि श्री रामचरितमानस में वर्णित है उसको अपने घर के मंदिर में प्रतिदिन सुनाने से भी अति शीघ्र विवाह होता है।​

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here